April 22, 2018
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिये वरदान

छोटा प्रीमियम बड़ा बीमा का लाभ
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिये बरदान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के हित में छोटा प्रीमियम बड़ा लाभ के उद्देश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रारंभ की है।
इस योजनान्तर्गत खाद्यान्न, दलहन, तिलहन फसलों के लिये एक मौसम, एक दर होगी जिसमें जिलेवार और फसलवार अलग- अलग दर से अब मुक्ति मिलेगी। खरीफ में सिर्फ 2 प्रतिशत, रबी में सिर्फ 1.5 प्रतिशत पर लाभ मिलेगा। बीमा पर कोई मैपिंग नहीं होगी और इसके कारण दावा राशि में कमी या कटौती भी नहीं की जायेगी।
इस योजना में पहली बार जल भराव को स्थानीय जोखिम में शामिल किया गया है। देश भर में फसल कटाई के बाद चक्रवात एवं बेमौसम बारिश को भी जोखिम में जोड़ा गया है। सही आकलन और शीघ्र भुगतान के लिये मोबाइल और सेटेलाइट टेक्नालॉजी के व्यापक उपयोग पर जोर दिया गया है। आनेवाली खरीफ फसल से यह योजना लागू हो जायेगी।
2 COMMENTS
ramlakhan singh
December 22, 2017Fasal beema rewa to govindgad kass
ramlakhan singh
December 22, 2017Paisa aaya ya nahe aya